भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिका विदेश मंत्रालय ने रखी अपनी बात, जानिए क्या कहा?

Published

नई दिल्ली: भारत और कनाडा विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्रलय ने अपने विचारों के प्रकट किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग की भारतीय प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप बेहद चिंताजनक बता है। साथ ही कहा कि हम अपने कनेडियन साथियों से राबता रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत सरकार से इस जांच में सहयोग करने का अर्ज करते हैं। जब पत्रकार द्वारा यह पूछा गया कि कनाडा ने इंडिया पर जो आरोप लाए हैं, तो आपके हिसाब से इससे इंडिया और यूएस के रिश्तों पर कोई असर पड़ेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका-कनाडा के अपने-अपने संबंध हैं और अमेरिका-भारत के अपने-अपने संबंध हैं, दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं।