जयपुर। कानोता थाना इलाके के पापड़ रोड स्थित मीणो के बाढ़ के पास एक महिला की जली हुई लाश पड़ी मिली है. महिला की लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.
जली हुई अवस्था में मिली लाश
सूचना पर जमवारामगढ़ व कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाया. मृतका की अभी तक पहचान नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार पापड़ रोड पर एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश पड़ी हुई थी. यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जली हुई लाश देखी तो वे सन्न रह गए. देखते ही देखते क्षेत्र में यह खबर फेल गई और मौके अपर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका का मुआयना किया. संभावना जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को यहां जलाने की कोशिश की गई है. मौके पर आग की लपटों से बबूल के पेड़ की टहनियां भी जली हुई मिली है. सूचना पर पहुंची FSL टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(Also Read- ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर ठेका कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल)