फिलिस्तीन से कितना पैसा कमाता है भारत?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध तो जगजाहिर है, जीत किसकी होगी इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होगा, ऐसे में हर किसी को लगता है कि पूरे क्षेत्र पर इजराइल का ही नियंत्रण होगा, इसलिए फिलिस्तीन का भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार इजराइल ही करता होगा.

ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि जब भारत ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया है तो क्या भारत फिलिस्तीन के साथ किसी तरह का व्यापार करता है या नहीं? और करता है, तो कितने का करता है? अगर भारत इस ट्रेड को रोक दे, तो उसे कितना नुकसान होगा?

फिलिस्तीन को क्या-क्या बेचता है भारत?

2020 की बात करें तो भारत और फिलिस्तीन के बीच 68 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि इसमें भारत करीब 67 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात कर सका जबकि आयात करीब 1 मिलियन डॉलर का ही हुआ.

अब भारत फ़िलिस्तीन से संगमरमर, ग्रेनाइट, प्लास्टर, सीमेंट, बासमती चावल, टीके बनाने के लिए कच्चा माल, पशु उत्पाद, वनस्पति उत्पाद, कीमती या अर्ध-कीमती पत्थर, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपकरण निर्यात करता है। और ताज़ा और सूखे खजूर से लेकर जैतून का तेल और आधार धातुओं का आयात करता है। लेकिन ये व्यापार भी इजराइल के बिना संभव नहीं हो पता है.

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *