नई दिल्ली/डेस्क: इजराइल और हमास की जंग भी रूस और यूक्रेन की तरह थमने का नाम नहीं ले रही। 7 अक्टूबर को हुए हमले ने इस तनाव को और भी बढ़ा दिया है। इसके चलते गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
7 अक्टूबर से लेकर अब तक, इजराइल ने गाजा पर भारी आक्रमण किए हैं, और इसके कारण पूरा इलाका शमशान बन गया है। इसके बावजूद, हमास ने हार नहीं मानी है, और उनके लड़ाके अभी भी इजराइल पर मिसाइलों और मोर्टरों के साथ हमले कर रहे हैं।
हमास क्या है?
हमास एक इस्लामी संगठन है जिसकी स्थापना 1980 में शेख अहमद यासीन ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य फिलिस्तीन को इजराइल की शासनकाल से मुक्त कराना है।
हमास अपने लड़ाकों को कितना पैसा देता है?
हमने इंटरनेट पर भी खोज की, लेकिन हमें यह नहीं मिला कि हमास अपने लड़ाकों को नियमित रूप से वेतन देता है। हालांकि, वे लड़ाकों के परिवारों की आर्थिक सहायता करते हैं। इस सहायता की राशि विभिन्न हो सकती है, और यह पहले से निर्धारित नहीं होती है।
लेखक: करन शर्मा