पहली पत्नी के होते हुए रचाई तीसरी शादी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Published

उत्तर प्रदेश: शादी जन्म-जन्मांतर का सम्बंध होता है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो शादी को खेल मानता है और कपड़ो की तरह बेगम बदलता है. पहला निकाह एक सरकारी शिक्षक से फिर दूसरा निकाह बागपत में और ये साहब अब तीसरी शादी की जुगत में लगे हैं. शौहर के कारनामों की जानकारी मिलते ही दूसरी बीवी ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई.

आपको बता दें, कि मुजफ्फरनगर का नूर मोहम्मद पीएसी में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है, सिपाही नूर मोहम्मद ने पहला निकाह कसेरवा मुजफ्फरनगर में किया और उसके बाद कोरोना काल में दूसरा निकाह बागपत के पलड़ा गांव की एक युवती से किया. जिससे उसको एक बेटा भी है, अब नूर मोहम्मद का दिल तीसरी शादी के लिए मचलने लगा तो, नूर मोहम्मद ने अपनी दूसरी ब्याहता बीवी पर जुल्म ढाने शुरू कर दिए और दहेज की मांग करने लगा. फिर उसे तीन तलाक की धमकी दे दी.

रंगीले शौहर की हरकतों से परेशान हो चुकी बीवी ने अब बागपत पहुंच कर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि इस योगी सरकार का जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

लेखक: इमरान अंसारी