इजराइल के PM Benjamin Netanyahu ने हमास को कैसे बनाया इतना ताकतवर?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: हमास आज किसकी वजह से इतना ताकतवर हो गया है. आप कहेंगे कि ये तो बच्चा-बच्चा जनता है की हमास को ईरान और ज्यादातर मुस्लिम और मध्य पूर्वी देश फंड करते हैं।

लेकिन आपको हैरानी हो सकती है, क्योंकि हमास को किसी और ने नहीं बल्कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इतना ताकतवर बना दिया है की वो आज इजराइल में घुसकर यहूदियों को मार रहा है।

आप कहेंगे, जो देश हमास से इतना दुखी है उसी देश का प्रधानमंत्री हमास की मदद क्यों करना चाहता है, लेकिन ये सच है और इसका खुलासा खुद इजरायल के पूर्व पीएम एहुद ओलमार्ट ने किया है।

ओलमर्ट ने सीधे तौर पर नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू की नीतियों के कारण फिलिस्तीनियों का पतन हुआ और हमास का उदय हुआ। दरअसल, फिलिस्तीनियों से बातचीत करने की बजाय नेतन्याहू ने हमास से बातचीत करना शुरू कर दिया था।

इनके हिसाब से नेतन्याहू को हमास के मामले में रियायत इसलिए भी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो नेतन्याहू ही थे, जिन्होंने एक इजरायली सैनिक के बदले में हमास के 1,000 हत्यारों को रिहा कर दिया गया था।

लेखक: करन शर्मा