अवैध रूप से पटाखे बना रहे लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, विस्फोटक सामंग्री भी की बरामद

Published

बागपत/उत्तर प्रदेश: देश में दीपावली का सीजन शुरू हो चुका है। जिसको लेकर आतिशबाजी के उपकरणों के प्रोडक्शन से लेकर ब्रिकी तक पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है। इसी मुस्तैदी के चलते ही बागपत पुलिस और एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों का निर्माण करने वाले आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पुलिस ने अवैध पटाखे का निर्माण करने में उपयोग होने वाली विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है ।

पुलिस को लंबे समय से थी इनकी तलाश

बता दे कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी का है। जहां शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को अवैध पटाखों के निर्माण होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के नाम आरिफ पुत्र यूनुस निवासी गाजियाबाद, आरिफ पुत्र शाहिद निवासी गाजियाबाद, उत्सव पुत्र जितेंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी, नसीम पुत्र तहसीम अग्रवाल मंडी टटीरी, विशाल पुत्र संजय कुमार टटीरी, शाहरुख खान पुत्र पप्पू दादरी गौतमबुद्धनगर, सलमान पुत्र नसीम टटीरी बागपत, उस्मान पुत्र शौकीन टटीरी बागपत, बताया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और पुलिस को इन अभियुक्तों की काफी समय से तलाश थी।