आजम खान को मिला कैदी बिल्ला नंबर 338 और पत्नी व बेटे को…, जानिए तीनों को कहां-कहां किया गया शिफ्ट?

Published

रामपुर/उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी और यूपी की सियासत के कद्दवर नेता कहे जाने वाले आजम खान और उनके बेट दोनों को रविवार की सुबह की अगल-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। इसी बीच खबर भी आई थी कि सपा नेता आजम खान को डर था कि कहीं अतीक अहमद की तरह उनका भी एनकाउंटर न हो जाए। इसी के डर से उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है।

यह खबर उस वक्त आई जब आजम खान को रामपुर से सीतापुर की जेल में शिफ्ट करने के लिए पुलिस ने गाड़ी में बिठाया तो उस दौरान उन्होंने बीच में बैठने से इनकार कर दिया। उम्र और बीमारी का हवाला दिया। जिसके बाद आजम खान गाड़ी में खिड़की वाली साइड बैठें।

रामपुर की जेल में ही रहेंगी आजम खान की पत्नी

बता दें कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई की जिला कारागर में शिफ्ट किया गया है जबकि आजम खान को सीतापुर की जिला जेल में शिफ्ट किया गया। वहीं, आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को अभी रामपुर जेल में ही रखा गया है।

मिली खबर के अनुसार, सजा की घोषणा के बाद आजम खान उनकी पत्नी और बेटे को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार आजम खान को कैदी का बिल्ला नंबर 338, पत्नी तंजीन फातिमा को 339 और अब्दुल्ला आजम को 340 मिला है।