साइबर ठगों से जनता को बचाएगा रावण! जानिए सोशल मीडिया पर क्यों वायरल है रायपुर में बना रावण?…

Published

नई दिल्ली: आधुनिक दुनिया के इस रफ्तार वाले जमाने में घर बैठे ही सभी काम इतनी जल्दी और आसानी से हो जाते हैं। इसमें कोई शक नहीं है। क्योंकि जब से भारत डिजिटल से लैस हुआ है, तभी से लोग इसपर निर्भर हो गए और कुछ ही समय में देश डिजिटल इंडिया बन गया। लेकिन कुछ साइबर के ठगों की इसको नजर लग गई और लोग का डिजिटलीकरण पर थोड़ा विश्वास कम हो गया। या यूं कहें कि साइबर ठगों के अटैक से लोग भयभीत हैं।

लोगों को जागरूक करेगा ‘साइबर ठग’

लोगों के दिल से इसी भय को खत्म करने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन को और अधिक मजबूत बना रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए एक अनोठा कदम उठाया है।

बता दें कि दशहरा के खास मौके पर रायपुर पुलिस ने आम लोगों के बीच साइबर रावण का पुतला लगाया है। जिसका मुख्य कारण लोगों को साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करना है।

क्या कहती है रायपुर पुलिस?

रायपुर के एएसपी पीतांबर सिंह ने मीडिया के माध्म से बताया कि, “साइबर रावण के माध्यम से हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर जागरूकता ही सबसे बेहतर तरीका है, इसलिए जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।