NCERT की किताबों में ‘इंडिया’ की जगह लिखा जाएगा ‘भारत’ ,  CBSE ने पैनल के इस प्रस्ताव को दी मंजूरी

Published

नई दिल्ली: NCERT यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग की किताबों में अब ‘India’ की जगह ‘Bharat’ लिखा आएगा।  NCERT समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने ANI से बात करके ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि  CBSE ने NCERT पैनल ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखने की सिफारिश की थी। सिफारिश के बाद पैनल के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

बता दें कि इंडिया बनाम भारत में अब एक और विवाद जुड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, NCERT यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंडएं ट्रेनिंग की किताबों में जल्द ही ‘India’ की जगह ‘Bharat’ लिखा नजर आ सकता है।