गुजरात के भुज में RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, इन मुद्दों पर होनी है चर्चा…

Published

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक गुजरात के भुज में होगी। जिसकी तारीखों का ऐलान संघ की ओर से कर दिया गया है। ये बैठक अलगे महीने नवंबर की 5, 6 और 7 तारीख को होनी है।

बैठक में 45 प्रांतों के सरसंघचालक लेंगे हिस्सा

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक इस वर्ष गुजरात के कच्छ क्षेत्र भुज में हो रही है। इस बैठक में संघ की रचना के अनुसार गठित कुल 45 प्रांतों से प्रांत संघचालक, कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारक तथा उनके सहसंघचालक, सहकार्यवाह तथा सह प्रांत प्रचारक हिस्सा लेंगे। बैठक में विशेष रूप से सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी अखिल भारतीय पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि बैठक में संघ के संगठन कार्य की समीक्षा के साथ ही गत माह सितंबर में पुणे में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय समन्वय बैठक में आये विषय तथा अभी-अभी विजयादशमी उत्सव के निमित्त हुए मोहन भागवत के उद्बोधन के उल्लेखनीय मुद्दों पर अनुवर्तन के रूप में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। अयोध्या में 22जनवरी 2024 को हो रहे श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठापना समारोह व उससे जुड़े देश भर में प्रस्तावित कार्यक्रम आदि विषयों पर बैठक में चर्चा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *