20 हजार किलोमीटर का लंबा रास्ता, बुढ़ापे का शरीर, जर्मन से मोटरसाइकिल चलाकर भारत पहुंचा एक जोड़ा

Published

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश: अगर आप को बूढ़ा समझने लगे हैं, तो एक बार जर्मनी से भारत पहुंचे इस बुजुर्ग कपल के बारे में जान लीजिए। इनके सहास और इस उम्र में घूमने के इस शौक को जान हर कोई दंग है। क्योंकि ये बुजुर्ग कपल जर्मनी से 20 हजार किलोमीटर का लंबा सफर तैय कनरे के बाद मोटरसाइकिल से यात्रा करके भारत पहुंचे हैं।

बता दें कि ये उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां पर प्रसिद्ध डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने अपने घर पर पूरे परिवार के साथ जर्मन कपल का भव्य स्वागत किया।

ईरान, इराक,… की देशों की यात्रा के बाद पहुंचे भारत

यह कपल अभी तक ईरान, इराक, मंगोलिया, पाकिस्तान आदि कई देशों की यात्रा करता हुआ भारत पहुंचा है। बता दें कि ये कपल जम्मू कश्मीर मनाली उत्तराखंड ऋषिकेश की यात्रा करते हुए मोटरसाइकिल से आज मुजफ्फरनगर पहुंचा और भारत के लिए अपने विचार पत्रकारों के साथ साझा किए। इस दौरान उन्होंने भारत की जमकर प्रशंसा की।