ChatGPT फाउंडर को हिंदी में बोलते देख हैरान रह गए लोग, हिंदी में प्रजेंटेशन का वीडियो हो रहा वायरल! गिनाएं AI के फायदें…

Published

नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT और उसके फाउंडर सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जब से AI ने एंट्री मारी है तब से ये चर्चा का विषय है। लेकिन सोशल मीडिया पर सैम ऑल्टमैन ने एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया है। वीडियो सामने आने के बाद से सभी हैरान है क्योंकि ये वीडियो x प्लेटफॉर्म पर @LinusEkenstam नाम के एक यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है।

हैरानी की बात तो ये है कि इस वायरल वीडियो में सैम ऑल्टमैन हिंदी में प्रजेंटेशन देते दिख रहे हैं।

पुरानी वीडियो को नई भाषा में कंवर्ट किया गया है!

Linus ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने AI का इस्तेमाल करते हुए सैम ऑल्टमैन का एक वीडियो बनाया है। जिसमें सैम हिंदी भाषा में प्रजेंटेशन देते दिख रहे हैं। Linus इस वीडियो के माध्यम से यह बात बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे उनकी नेचुरल लैंग्वेज उन्हें ChatGPT में मदद करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि आप कैसे heygen का इस्तेमाल करके एक पुरानी विडियो को किसी भी नई भाषा में कंवर्ट कर सकेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *