पाकिस्तान में एक और आतंकी ढेर, लश्कर आतंकी अकरम की गोली मारकर हत्या

Published
अकरम खान उर्फ अकरम गाजी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/डेस्क: अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अकरम गाजी को मार गिराया। गाजी 2018-20 के बीच लश्कर के टॉप रिक्रूटर्स में से एक था। उसकी आतंकवादियों को रैडिकलाइज करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका थी। पिछले सप्ताह में यह दूसरा वाकया है जब भारत में वांछित आतंकवादी को इस तरह मारा गया है। 2018 में भी जम्मू-कश्मीर के सुजवां में एक आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया था। यह हत्या लश्कर और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए एक बड़ा झटका है।

हाल के दिनों में, यह दूसरा मामला है जब लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी की हत्या हुई है। सितंबर में, POK के रावलकोट में अल कुद्दूस मस्जिद के बाहर लश्कर कमांडर रियाज अहमद की हत्या हो गई थी। इसके अलावा, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मौलाना रहमान की कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी तरह, लश्कर के ही मुफ्ती कैसर फारूक को गुलशन-ए-उमर मदरसे में भी गोली मार दी गई थी।

लेखक: करन शर्मा