कुरुक्षेत्र/हरियाणा: जिले के ठीकरी के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार दूसरे वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
आवारा पशु बने हादसे का सबब!
हादसा कुरूक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के टिकरी गांव के पास हुआ। हादसे में आवारा जानवरों को सामने आने से बचाने के चक्कर में जाइलो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा में जा रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। इस हादसे में 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जाइलो कार में बाबा वीरेंद्र सिंह (26), बाबा गुरपेज सिंह (40), बाबा हरविंदर सिंह (38), हरमन सिंह (25), मंदीप सिंह (24) और एक 18 वर्षीय युवक पिहोवा से वापस लौट रहे थे। उनका डेरा दीप सिंह सलपानी कलां। जैसे ही वे टिकरी के पास पहुंचे तभी अचानक सामने से एक बेसहारा जानवर आ गया और फिर कार दूसरी तरफ जाकर स्कॉर्पियो से टकरा गई।
विपरीत दिशा से आने वाला वाहन
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा मंगलवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठीकरी गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि पिहोवा की ओर से आ रहे कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण उसकी कार डिवाइडर से टकरा गयी और फिर सड़क के दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।