Prayagraj Incident: माफिया अतीक अहमद का फैन निकला लारेब हाशमी, कहा- “बदला पूरा हुआ… अब चैन से सोऊंगा”

Published

Prayagraj Incident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी ने पुलिस हिरासत में कई बड़े खुलासे किए हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह पूर्वांचल के ताकतवर माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है। वह भी उसी की तरह नाम कमाना चाहता है। एक ताकतवर और बड़ा आदमी बनना चाहता है। यही वजह है कि वह अतीक की तरह सिर पर सफेद पगड़ी पहनने लगा। अतीक की हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस हिरासत में लारेब बेहद बेबाकी से अपना जवाब दे रहा था। हाशमी ने यहां तक कह दिया कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है। उसने अपना बदला पूरा कर लिया है। अब वह चैन की नींद सो सकेंगे।

दोस्तों के साथ अपमान किया था इसलिए मार डाला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब उससे पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला क्यों किया था? इस पर लारेब ने कहा, “उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरा अपमान किया था।” उसने कहा कि मैंने आप जैसे कई दाढ़ी वाले आदमी बहुत देखे हैं। मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा। इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला किया।’ मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया, ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके।”

बदला पूरा हुआ चैन की नींद सो सकूंगा- हाशमी

इसके बाद पुलिस ने पूछा कि क्या अपराध करते समय उसे डर नहीं लगा? इस पर उसने कहा, ”हम बहुत डरे हुए हैं, तभी तो ये काफिर कुछ भी बोलते हैं। वे हम पर अत्याचार करते हैं। मेरा बदला पूरा हो गया है। अब मैं चैन की नींद सो सकूंगा।”

‘क्या मेरा भी अतीक भाईजान जैसा ही हश्र होगा?’

पुलिस जांच में पता चला कि लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलानाओं के जिहादी भाषण सुनता था। उसके लैपटॉप और मोबाइल से ऐसे कई वीडियो बरामद हुए हैं। वह पिछले 8 महीने से सुबह 4 बजे तक जिहादी वीडियो देख रहा था। उसने दो महीने में पाकिस्तान के मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के सबसे ज्यादा वीडियो देखे हैं। मौलाना का भाषण सुनने के बाद उन्होंने हूबहू पाकिस्तानी शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गोरखपुर में मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा की तरह वह भी यूट्यूब के जरिए खुद को कट्टरपंथी बना चुका था। जब पुलिस ने वीडियो देखने के बारे में पूछा तो लारेब ने कहा, “क्या उस वीडियो को देखना अपराध है?” क्या मेरा भी अतीक भाईजान जैसा ही हश्र होगा?

प्रयागराज पुलिस के 10 सवाल और जवाब…

सवाल 1- क्या ये वारदात आपने की?
लारेब- हाँ, मैंने उसे सबक सिखाया।

सवाल 2- आप दोनों के बीच क्या हुआ?
लारेब- वह अपने दोस्त के सामने मेरा अपमान कर रहा था। कंडक्टर ने कहा, मैंने तुम्हारे जैसे कई दाढ़ी वाले आदमी देखे हैं।

सवाल 3- आपके पास हथियार कहां से आया?
लारेब- मैं घर से चापड़ लाया था। नानी से बंदूक ले ली।

सवाल 4- कंडक्टर ने ऐसा क्या कहा कि आपने उसे थप्पड़ मार दिया?
लारेब- कंडक्टर ने कहा कि मैंने तुम्हारे जैसे कई दाढ़ी वाले आदमी देखे हैं।

सवाल 5- आपने वीडियो क्यों बनाया?
लारेब- ताकि लोगों को पता चले कि मैंने उसे क्यों मारा।

सवाल 6- क्या इतना कुछ करने के बाद भी आपको डर नहीं लगा?
लारेब- बहुत डरा हुआ रहता था. तभी तो ये काफिर कुछ भी बोलते हैं। अत्याचार करना।

सवाल 7- क्या आप किसी के संपर्क में थे?
लारेब इस सवाल का कोई जवाब नहीं देते।

सवाल 8- आपके लैपटॉप में वीडियो कहां से आए?
लारेब- क्या वीडियो देखना अपराध है? क्या मेरा भी अतीक भाई जैसा ही हश्र होगा?

सवाल 9- आप क्या चाहते थे?
लारेब- मैं क्यों बताऊँ? मुझे जितना कहना था मैंने बता दिया।

सवाल 10- अगर विवाद 3 दिन पहले हुआ था तो आपने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की?
लारेब- मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं है। बदला पूरा हुआ, अब चैन से सोऊंगा।