नई दिल्ली/डेस्क: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी शोभा ने गुरुवार को सिद्दीपेट जिले के चिनरामाडाका गांव में वोट डाला।
मुख्यमंत्री ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर तक चलने वाले प्रचार अभियान के दौरान भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए 96 सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया।
राज्य के भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव, उनकी बहन और विधान परिषद सदस्य के. कविता, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आदि सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत में उपस्थित रहे और अपने मताधिकार का पहला इस्तेमाल करने वाले नेताओं में शामिल रहे।
राज्य में 106 विधानसभाओं में वोटिंग शाम पांच बजे तक जारी रहेगी, जबकि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।
लेखक: करन शर्मा