नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट माने जा रहे पांच राज्यों में से चार विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है, रुझानों के मुताबिक तीन राज्यों में बीजेपी को भारी बढ़त मिल गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्रीय सत्ता से बेदखल करने के इरादे से बने विपक्षी गठबंधन “I.N.D.I.A” को झटका लगा है। ऐसे में भारत गठबंधन की रणनीति में बदलाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों ने बताया है कि सोमवार (4 दिसंबर) को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे स्पष्ट होने के बाद 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी बैठक
सूत्रों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में गहन चर्चा होगी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। इसमें भारतीय गठबंधन के 14 प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सहयोगी दलों के नेताओं से बात की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।
क्यों है ये बैठक अहम?
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कर दिया था कि 5 राज्यों में चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी। वैसे तो इस गठबंधन में 26 पार्टियां हैं, लेकिन बैठक 14 पार्टियों को मिलाकर बनी संयोजक समिति को ही करनी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारी और बीजेपी पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
I.N.D.I.A गठबंधन की ये चौथी बैठक
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जेडीयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। इन विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘I.N.D.I.A’ नाम दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के सुझाव पर ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई। जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में और तीसरी बैठक मुंबई में हुई।