शादी करने के लिए पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत पहुंची जावेरिया खान, सीमा हैदर बाद सामने आई एक और प्रेम कहानी!

Published

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारती की अंजू (पाकिस्तान में बनी फातिमा) की प्रेम कहानी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रिश्ता होने जा रहा है। दोंनो एक दूसरे से पिछले करीब 5 सालों से प्रेम करते हैं और वो दोनों देशों की सरकारों की मर्जी से ही शादी करना चा रहे थे। काफी इंतजार के बाद दोनों की दुआएं कबूल हुई और पाकिस्तानी नागरिक जावेरिया खान अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंची हैं।

जवेरिया खानम ने कहा, “मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं… हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, भारत के वीजे के लिए हम काफी समय से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं… मैरेज वीजा को लेकर भी प्रक्रिया होनी चाहिए।”

जवेरिया खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा, “…दोनों ही देशों ने हमें मिलाने के लिए प्रयास किए हैं। जब नीयत साफ होती है तो कोई बाधा बीच में नहीं आती है। मैं चाहूंगा कि दोनों देश सुरक्षा के तहत मैरेज वीजा की प्रक्रिया शुरू करें।”