Modi 3.0 Cabinet Decision: पहली कैबिनेट बैठक में 3 करोड़ गरीबों को बड़ा तोहफा! नए घर बनाएगी सरकार

Published

Modi 3.0 Cabinet Decision: पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद जनता के हित में ये दूसरा फैसला है। पीएम मोदी ने पीएम कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले भारत के किसानों को मिलने वाली 17वीं किसान सम्मान निधि किस्त पर हस्ताक्षर किए। उसके बाद मौदी कैबिनेट 3.0 ने अपने पहली मिटिंग में पहला बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार, सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी।

पिछले 10 साल में 4.21 परिवारों को मिला पक्का घर

बता दें कि, भारत सरकार वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना को क्रियान्वित कर रही है, ताकि पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जा सके। पीएमएवाई के तहत, पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ पक्के घर दिए गए हैं।

घरों के साथ ये बुनियादी सुविधाएं भी दी गईं

बता दें कि, पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी घरों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आज कैबिनेट की बैठक में पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *