गुजरात में निर्माणाधीन Bullet Train ट्रैक का पुल गिरा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका;2 मजदूरों की मौत

Published
गुजरात में निर्माणाधीन Bullet Train ट्रैक का पुल गिरा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली। गुजरात के आणंद में Bullet Train परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल ढह गया. पुल के ढहने के कारण मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जबकि लोकल मीडिया के अनुसार दो लोगों के मरने की भी खबर है.

राहत और बचाव कार्य जारी

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने घटना को लेकर कहा कि आज शाम माही नदी पर Bullet Train परियोजना के निर्माण स्थल पर निर्माणाधीन पुल ढहने के कारण तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए. क्रेन और उत्खनन मशीनों का उपयोग करके बचाव कार्य जारी है. एक मजदूर को बचा लिया गया है, वह अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया : DSP आनंद गौरव

आनंद में बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर हुई घटना को लेकर DSP आनंद गौरव जसानी ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर लगाया जा रहा एक गर्डर आज गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 1 या 2 लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।

508 किलोमीटर लंबा है Bullet Train ट्रैक

ज्ञात हो कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल का निर्माण होना है. जिसमें अभी तक कुल 12 का निर्माण हो गया है. NHSRCL ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा की कुल लंबाई  508 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: बांदीपोरा के बाद अब अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने किया एक सहयोगी गिरफ्तार

इस प्रोजेक्ट का गुजरात में 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है. इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है.