कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 2 की मौत… 14 घायल

Published
Rajasthan Road Accident

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के कोटा के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार (16 नवंबर) देर रात एक तेज रफ्तार निजी बस खंभे से टकराई और पलट गई. वहीं इस हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को कोटा के MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बूंदी जिले के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र में घाट का बराना के आसपास में घटी है.

दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

पुलिस ने बताया कि हादसा सड़क पर गड्ढे को बचाने की कोशिश में हुआ. प्राइवेट बस शनिवार रात 10 बजे रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) से रवाना हुई थी. बस में 43 यात्री सवार थे. मेगा हाईवे पर सड़क के बीच गड्ढा आ गया और ड्राइवर ने उससे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई.

रेस्क्यू करने में हुई काफी परेशानी

पुलिस ने आगे बताया कि बस का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया. वहीं बस खंभे से जा टकराई. हादसा इतना गंभीर था कि सड़क के किनारे लगा बिजली का खंभा भी टूट गया. वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि सड़क पर काफी गड्ढे है और काफी अंधेरा भी है. ऐसे में रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हुई.

हादसे में दो लोगों की मौत

हादसे में अरविंद सिंह (62) और अंतिम कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों रावतभाटा के रहने वाले थे. अंतिम कुमार राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (आरएपीपी) रावतभाटा में ठेकेदार के साथ काम करते थे. वहीं बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *