उत्तर प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की गई जान और 5 घायल

Published

उत्तर प्रदेश: हरदोई में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 लोग घायल है. घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वाहन अज्ञात बताया जा रहा है. जबकि, हादसे के शिकार लोग ट्रक बता रहे है. पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है.

यह भीषण सड़क हादसा बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मेऊरा मोड़ के पास हुआ है. देर रात्रि थाना क्षेत्र बिलग्राम के कन्नौज मार्ग पर ग्राम म्योरा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन से एक टीयूवी कार की जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में बैठे हुए अमरीश पुत्र चंद्रभान उम्र 45, राजेंद्र पुत्र दुलारे प्रसाद उम्र 54 वर्ष, ममता सिंह पुत्री राजेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष, बबली सिंह पत्नी अमरीश उम्र 45 वर्ष, शिवा पुत्री प्रवीण उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम छिबरामऊ थाना बिलग्राम जनपद वीरू पुत्र कल्लू उम्र 26 वर्ष निवास लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए.

भीषण हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस द्वारा CHC बिलग्राम पहुंचाया, जहां से राजेंद्र, ममता व वीरू को गम्भीर चोटे आने के कारण मेडिकल कालेज हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया. अमरीश की इलाज दौरान CHC बिलग्राम मे और राजेंद्र सिंह की हरदोई में मौत हो गई. जबकि बब्ली और शिवा के मामूली चोटे होने के कारण CHC इलाज बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *