पुणे गोल्फ कोर्स के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा, कूरियर चालक की गई जान

Published
Pune Golf Course Road Accident
Pune Golf Course Road Accident

नई दिल्ली/डेस्क: पुणे के गोल्फ कोर्स के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना में 41 वर्षीय कूरियर चालक केदार चव्हाण की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज ने कूरियर चालक केदार चव्हाण को टक्कर मार दी। कूरियर चालक पार्सल बुकिंग के लिए स्वारगेट से एयरपोर्ट जा रहा था तभी तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शख्स की कार के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें, गाड़ी पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का स्टिकर लगा हुआ था।

पुलिस हिरासत में मर्सिडीज कार चालक

पुलिस के अनुसार, कार ड्राइवर चला रहा था और दोपहर करीब 1:30 बजे पुणे गोल्फ कोर्स के गेट से वो बाहर निकल रहा था, कि तभी पीड़ित कूरियर चालक केदार चव्हाण की बाइक सड़क पर फिसल गई और मृतक कार के नीचे फंस गया। उसे तुरंत ससून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हिट एंड रन मामले में मर्सिडीज कार को चला रहे नानजू उर्फ अर्जुन धवले को हिरासत में ले लिया है। बता दें, ये घटना 18 जून मंगलवार की है।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *