NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या; एक दिन पहले ही मनाया था 18वां जन्मदिन

Published

जयपुर: विद्याधरनगर के द्वारका अपार्टमेंट में NEET की तैयारी कर रही 18 वर्षीय यति अग्रवाल ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह परिवार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई, जिसके लिए उसने माफी मांगी और यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस को मृतका की नोटबुक से सुसाइड नोट मिला, जिससे पता चला कि NEET परीक्षा में कम अंक आने की वजह से वह डिप्रेशन में थी। घटना से एक दिन पहले ही यति ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्साहपूर्वक अपना 18वां जन्मदिन मनाया था, लेकिन अब इस दुखद घटना से सभी स्तब्ध हैं।

विद्याधरनगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया और शास्त्रीनगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों के मुताबिक, यति 12वीं के बाद से NEET की तैयारी कर रही थी और परीक्षा के परिणामों से वह अत्यधिक तनाव में थी। इस घटना ने एक बार फिर से परीक्षा के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है।