असम के कछार जिले में जन्मा दो सिर वाला बच्चा, जन्म के 15 मिनट बाद हुई मृत्यु

Published

असम: असम के कछार जिले के तारापुर इलाके में एक दुर्लभ घटना देखने को मिली, जब सिलचर मेडिकल कॉलेज में एक दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ। यह असामान्य बच्चा मंगलवार को कमाल उद्दीन नामक शख्स की पत्नी फरीदा बेगम द्वारा जन्मा था। बच्चे का वजन 2 किलो था, लेकिन जन्म के करीब 15 मिनट बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।

चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे मामलों में बच्चे का बच पाना बेहद कठिन होता है। दुर्भाग्यवश, यह बच्चा भी इस जीवन को लंबे समय तक नहीं देख सका और केवल 15 मिनट तक ही जीवित रहा। इस घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक और संवेदनाएं उत्पन्न की हैं।