संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का AAP करेगी बहिष्कार, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी से नाराज है आम आदमी पार्टी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू होगा। इन सब के बीच अब आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आप

आप सांसद संदीप पाठक ने जानकारी देते हुए कहा, “आज हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे। राष्ट्रपति और संविधान सर्वोच्च हैं और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो आवाज़ उठाना ज़रूरी है। इस संबंध में हमारी इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।”

3 दिन की CBI रिमांड पर CM केजरीवाल

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि 29 जून को शाम सात बजे से पहले सीएम को दोबारा पेश करना होगा।

लेखक-प्रियंका लाल