Haryana Assembly Elections 2024: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, और 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Published

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है। AAP ने अपनी नई लिस्ट में जुलाना से एक महिला पहलवान को भी टिकट दिया है। इसी सीट से कांग्रेस विनेश फोगाट के नाम का एलान पहले ही कर चुकी है। इसी की काट के लिए आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

90 सीटों में से 61 पर AAP ने उतारे उम्मीदवार

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। लेकिन आप की ओर से उससे एक दिन पहले तक सिर्फ 61 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आप की ओर से अभी भी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है। इससे पहले आप ने 11 उम्मीदवारों के नाम वाली अपनी 3 लिस्ट 10 सितंबर को जारी की थी। वहीं, अपनी दूसरी लिस्ट में 9 और पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।