दिल्ली पानी समस्या को लेकर AAP ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्टी, सुबह 11 बजे AAP नेता एलजी वीके सक्सेना से मिलेंगे

Published
Atishi Marlena
Atishi Marlena

Delhi Water Crisis: दिल्ली की जनता पिछले 20 से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रही है । इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अब LG को पानी की समस्या को लेकर चिट्ठी लिखी है। कल सुबह आप सांसद, विधायक और नेता कल सुबह LG से मिलने जाएंगे। यह मुलाकात दिल्ली के मौजूदा पानी की समस्या को लेकर होने वाली है।

कल से ही अनशन पर बैठीं आतिशी

भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को पानी की भयंकर किल्लत से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी के मुद्दे को लेकर दिल्ली में भाजपा और आप के बीच सियासत चल रही है। दिल्ली सरकार के जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए अनशन पर बैठी हैं। आज आतिशी की भूख हड़ताल का दूसरा दिन है। आतिशी ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पर पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली को लगभग 1050 एमजीडी पानी की जरूरत है जबकि 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है। हरियाणा सरकार ने 28 लाख लोगों का पानी रोक दिया है।

लेखक – आयुष राज