Abhishek Banerjee Roles: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले हर एक्टर का सपना होता है कि वह अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाए, लेकिन हर कोई इसे हकीकत में नहीं बदल पाता। स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद कुछ ऐसा ही हुआ एक्टर अभिषेक के साथ होता दिख रहा है। एक समय ऐसा था जब गोविंदा को कॉमेडी फिल्मों का बादशाह माना जाता था, जिसके दम पर उन्होंने एक बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थीं।
फेमस हुए अभिषेक बनर्जी
भले ही अभिषेक ने गोविंदा की तरह 100 फिल्में साइन नहीं की हैं, लेकिन शोहरत के मामले में वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। जिसे उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कबूला है। अभिषेक ने स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद कहा कि मैं देख सकता हूं कि लोगों में प्यार उमड़ रहा है। चाहे वो सोशल मीडिया पर हो या फिर सड़कों पर। लोग अब उन किरदारों के पीछे छिपे नाम से वाकिफ हो गए हैं जिन्हें मैंने बड़े पर्दे पर निभाया है।
तीन फिल्मों में ऑफर हुए लीड रोल
हालांकि, एक्टर ने खुलासा किया कि अब फिल्ममेकर्स उनसे अलग तरीके से संपर्क कर रहे हैं। और उन्हें तीन फिल्मों में लीड रोल ऑफर किए गए हैं। अभिषेक ने कहा, “फिल्ममेकर्स अब मुझे मुख्य रोल ऑफर कर रहे हैं। मुझे पहले ये रोल नहीं मिल रहे थे। पिछले हफ्ते ही मुझे तीन रोल मिले हैं। मैं बहुत बड़े डायरेक्टर्स की कई स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं। उम्मीद है कि बहुत जल्द मैं चुन लूंगा कि आगे क्या करना है।”
मंझे हुए कलाकार है अभिषेक बनर्जी
अभिषेक को भले ही उनकी हालिया हिट फिल्मों (स्त्री और वेद) से पहचान मिली हो, लेकिन वह पहले से ही एक अनुभवी अभिनेता हैं, जिन्होंने रंग दे बसंती (2006) में एक छोटी सी भूमिका निभाने के बाद ड्रीम गर्ल, बाला, अजीब दास्तां, रश्मि रॉकेट, मिर्जापुर और पाताल लोक जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके है।