Accident: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार 8 बच्चे और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक
दरअसल, ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर (Accident)हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था, जबकि ऑटो में दूसरी से लेकर 5 वीं तक के बच्चे सवार थे. सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच है. ऑटो स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे. गांव के बाहर मुख्य सड़क पर ही हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. सभी बच्चे बीच सड़क गिर पड़े.
महिलाओं को मिलेगी एक और ‘रेवड़ी’…चुनावी कैंपेन लॉन्च कर बोले केजरीवाल
वहीं, हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा. इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को मनाने के लिए दानापुर डीएसपी-2 पंकज मिश्रा समेत 2 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
लोगों को समझाने में जुटी पुलिस
मामले में बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडे के मुताबिक ”बिशनपुरा गांव के पास सड़क हादसे में अब तक चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि कई बच्चे घायल हैं. एक ऑटो चालक भी घायल है. मौत के बाद लोग हंगामा कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है.”