Adani Group News: अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडाणी ग्रुप पर सौर ऊर्जा से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिश्वत देने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद से विपक्ष गौतम अडाणी पर हमलावर हो गया है. इन सब के बीच अब वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने गौतम अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
महेश जेठमलानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने गौतम अडाणी समूह पर रिश्वतखोरी के तमाम आरोपों पर कहा, “अभियोग में कुछ भी नहीं है. कांग्रेस पार्टी एक भारतीय समूह के खिलाफ अभियोग पर आंख मूंदकर भरोसा कर रही है. मैं दोहराता हूं, उस अभियोग में भारत में किसी भी रिश्वतखोरी का कोई मामला नहीं है. कांग्रेस इस अभियोग को बहुत अधिक पढ़ रही है.”
मुकुल रोहतगी ने अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों पर दिया बयान
अमेरिकी कोर्ट में अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर काउंसिल मुकुल रोहतगी ने कहा, “मैं अमेरिकी अदालत द्वारा इस अभियोग का अध्ययन कर चुका हूं. मेरा आकलन है कि 5 आरोप या 5 गिनती हैं. न तो गिनती 1 में और न ही गिनती 5 में गौतम अडाणी या उनके भतीजे पर आरोप लगाया गया है.”
आरोपों पर अडाणी ग्रुप का बड़ा बयान
अडाणी ग्रुप का आरोपों पर बड़ा बयान आया है. अडाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और सिरे से खारिज कर दिया है. Adani Group का कहना है कि ये आरोप हैं और जब तक दोष साबित नहीं हो जाते तब तक शामिल लोगों को निर्दोष माना जाता है