Aditya Vardhan Singh Case: 9 दिन बाद मिला गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का शव, गोताखोरों की जिद में गई जान!

Published

Aditya Vardhan Singh Case: कानपुर में गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का शव 9 दिन बाद मिल गया है। बता दें, उत्तर प्रदेश हेल्थ डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की 31 अगस्त को गंगा में स्नान करते समय डूबकर मौत हो गई थी। जिसके बाद से उनकी बॉडी की तलाश लगातार की जा रही थी।

बीते 9 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान के बाद सोमवार यानी आज उनका शव गंगा बैराज कानपुर में मिल गया है। शव की पहचान भी हो गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पैतृक आवास पर लाया जाएगा। उसके बाद नानामऊ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश हेल्थ डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह अपने दोस्त के साथ कानपुर गंगा में नहाने के लिए गए थे। लेकिन इस बीच फोटो लेते समय वह पानी में डूबने लगे। वहीं, जब उनके दोस्तों ने वहां मौजूद गोताखोरों से मदद मांगी, तो उन्होंने पहले 10 हजार रुपए की मांग की। लेकिन उस वक्त उनके पास कैश नहीं था। तभी उन गोताखोरों ने पास में किसी दुकान पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन जब तक वह पैसा ट्रांसफर कर पाते तब तक आदित्य वर्धन सिंह गंगा में डूब गए थे।