Budhwa Mangal 2024: “500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है जब बजरंगबली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे”- मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी

Published
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Budhwa Mangal 2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। 6 चरण के मतदान हो चुके हैं। वहीं, सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए मिर्जापुर के बरकछा पहुंचे। इस रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है। इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है।

ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में होता है विशेष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है। इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। कोई इसे बड़ा मंगल कहता है कोई बुढ़वा मंगल कहता है। इसबार ये बुढ़वा मंगल (4 जून) और भी विशेष है। क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है, जब बजरंगबली के प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। ये इतनी बड़ी खुशी है कि शायद हम सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होंगे।”

लेखक: रंजना कुमारी