आखिर क्या है सरकार की नई योजना के तहत बनने वाला PAN 2.0, चार्ज से लेकर कैसे करें एप्लाई, जानें सबकुछ

Published
PAN 2.0 News

PAN 2.0 News: भारत में अब केंद्र सरकार PAN 2.0 लाने जा रही है. सोमवार (25 नवंबर) को केंद्र सरकार ने पैन 2.0 शुरू करने की घोषणा की है. जो क्यूआर को़ड की सुविधा के साथ आएगा. भारतीय आयकर विभाग ने पैन कार्ड का 2.0 वर्जन लॉन्च कर दिया है. बता दें, पैन 1.0 में कुछ बदलाव करते हुए पैन 2.0 को लॉन्च किया गया है. जिसका इस्तेमाल आने वाले समय में अनिवार्य हो जाएगा.

भारत में अभी तक 1972 में शुरू किए गए पैन कार्ड का इस्तेमाल हो रहा था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने सुरक्षा में सुधार, सिक्योर्ड टेक्नोलॉजी प्रोटोकॉल फीचर्स के साथ PAN 2.0 लॉन्च किया है. जो पुराने पैन कार्ड से अलग होगा. PAN 2.0 योजना के लिए सरकार (PAN 2.0 News) ने 1,435 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है.

पैन 2.0 में क्या होगा अलग?

  • पैन कार्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. यानी पैन 2.0 फिजिकल कार्ड के रूप में नहीं मिलेगा. बल्कि वह एक डिजिटल कार्ड होगा.
  • पैन 2.0 में क्यूआर कोड का फीचर जोड़ा गया है. उस क्यूआर कोड में पैन कार्ड होल्डर का नाम और पैन नंबर छिपा रहेगा. यानी पैन कार्ड होल्डर का नाम और पैन नंबर दिखाई नहीं देगा. पैन कार्ड का वैरिफिकेशन क्यूआर कोड को स्मार्टफोन या किसी स्कैनिंग डिवाइस से स्कैन करके होगा.
  • पैन 2.0 आधार कार्ड से लिंक होगा. अगर आपका पैन कार्ड पहले ही आधार कार्ड से लिंक है तो आपको नए कार्ड से भी आधार कार्ड को अपडेट करना होगा.
  • PAN 2.0 से आयकर विभाग के सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इससे कागजी दस्तावेजों का उपयोग कम होगा और डिजिटलीकरण के माध्यम से जांच प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.

क्या पैन 2.0 के लिए नया आवेदन करना होगा और क्या ये मुफ्त रहेगा?

अगर आप पहले से ही पैन कार्ड धारक हैं तो आपको पैन 2.0 के लिए नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. बस आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefilling.gov.in पर जाना होगा. लेकिन अगर आप पहले से पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर पैन 2.0 के लिए आवेदन करना है. इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है. यह प्रोसेस पूरी तरह से मुफ्त है.

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक है तो आप SMS के जरिए भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDPAN<स्पेस><आधार नंबर> लिखकर 56161 पर SMS भेजना है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *