नई दिल्ली। Jammu and Kashmir के बांदीपोरा जिले के वन क्षेत्र में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. घाटी के उत्तरी इलाके में आतंकवादी गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल आगे बढ़ रहें थे तो आतंकवादियों ने आगे बढ़ रहे सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की .
Jammu and Kashmir : आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार
इस बीच एक दूसरे अभियान में Jammu and Kashmir पुलिस ने सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के साथ मिलकर एक संदिग्ध आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें : पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर चलती ट्रेन में फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आतंकवादी सहयोगी की पहचान सोपोर के तुजार शरीफ के रहने वाले आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है.आशिक हुसैन वानी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस मे आशिक हुसैन वानी को गिरफ्तारी कर हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन ले गई और उसके खिलाफ एफआईआर (संख्या 200/2024) दर्ज की गई.मामले में आगे की जांच जारी है.