Olympic Hockey- INDIA Vs BRITAIN in Quarter Finals: पेरिस ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन के बीच मेंस हॉकी के क्वार्टर फाइनल मैच में दोनों टीमें 1-1 से बराबर। जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट से फैसला हुआ और भारत ने 4-2 से मैच जीता है।
बता दें कि पहले क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं किया। दूसरी पारी में भारत के रोहित अमित को रेड कार्ड दिया गया, लेकिन भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने पहला गोल करके ब्रिटेन को रेड कार्ड का जवाब गोल से दिया था। इसके बाद दूसरी पारी के खेल के अंत में ब्रिटेन ने भी एक गोल किया और इसके साथ दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं। लेकिन भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर मैच में केवल बचाव किया और 10 खिलाड़ियों के साथ इस मैच को जीत लिया।
पेनल्टी शूट आउट में भारत की जीत का सबसे ज्यादा श्रेय डिफेंडर (गोल कीपर) श्रीजेश को जाता है।