भारत के बाद चक्रवात ‘दाना’ ने मचाई स्पेन में तबाही! भीषण बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत

Published

Flood in Spain: स्पेन इन दिनों बाढ़ की भयंकर समस्या से जूझ रहा है, जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है. खासतौर पर वेलेंसिया शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. सीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण तूफान में 205 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में सड़कों के टूटने से आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने में कठिनाइयां आ रही हैं.

रेड अलर्ट के साथ मौसम विभाग की चेतावनी

स्पेन के मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम तटीय इलाकों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हुलेवा क्षेत्र में 12 घंटे में 140 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, अन्य क्षेत्रों जैसे रासेना, आंदेवालो और कोंडाडो में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने सोशल मीडिया पर बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि पूरा स्पेन इस आपदा में प्रभावित लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है. राहत कार्यों के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टरों और अन्य संसाधनों की व्यवस्था करवाई है. राष्ट्रपति सांचेज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1,100 से अधिक सेना के जवानों की तैनाती की घोषणा की है.

बचाव कार्यों में जुटी टीमें

स्पेनिश सेना की इमरजेंसी रिस्पांस यूनिट के 1,000 से अधिक सदस्य बचाव और राहत कार्यों में लगे हैं. बिजली और फोन नेटवर्क में बाधा के बावजूद यह टीमें लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं.

‘दाना’ को माना जा रहा बाढ़ का कारण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश का कारण ‘दाना’ नामक प्राकृतिक घटना (चक्रवात) है, जो ठंडी हवा की प्रणाली और भूमध्य सागर के गर्म जल के टकराव के कारण उत्पन्न होती है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसी प्रकार की घटनाओं ने 1966 और 1957 में भी वेलेंसिया को बाढ़ की भयानक स्तिथि का सामना करवाया था.