Jio के बाद Airtel ने भी दिया अपने यूजर्स को झटका; नए रिचार्ज प्लान के रेट्स देख उड़ जाएंगे आपके होश!

Published

Airtel new recharge plans: भारती एयरटेल ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान्स में 10-21 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। इस वृद्धि से एयरटेल के करोड़ों यूजर्स पर असर पड़ेगा। इसके पहले रिलायंस जियो ने भी 12-27 प्रतिशत तक की दरें बढ़ाईं थी।

नई दरें कब से लागू होंगी?

टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के तुरंत बाद यह दरें बढ़ाईं हैं। एयरटेल ने बताया कि ये कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्कलों पर लागू होंगी। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे।

समझें… नए प्लान्स की कीमतें

इस तालिका के माध्यम से आप आसानी से पुराने और नए प्लान्स की तुलना कर सकते हैं।

अनलिमिटेड वॉयस प्लान

प्लान का विवरणपुरानी कीमत (रु)नई कीमत (रु)
अनलिमिटेड वॉयस प्लान 1179199
अनलिमिटेड वॉयस प्लान 2455599
अनलिमिटेड वॉयस प्लान 31,7991,999

पोस्टपेड प्लान

प्लान का विवरणपुरानी कीमत (रु)नई कीमत (रु)
पोस्टपेड प्लान 1399449
पोस्टपेड प्लान 2499549
पोस्टपेड प्लान 3599699
पोस्टपेड प्लान 49991,199

कंपनी का बयान

एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक वित्तीय रूप से लाभकारी बिजनेस मॉडल के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) 300 रुपये से अधिक होना चाहिए। कंपनी ने कहा कि यह स्तर नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में जरूरी निवेश को संभव करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा।

बता दें कि, टैरिफ बढ़ोतरी की खबर के बाद भारती एयरटेल के शेयर में करीब एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर की कीमत 1,491 रुपये पर पहुंच गई।

उपभोक्ता पर प्रभाव

इस दर वृद्धि से एयरटेल के उपभोक्ताओं को अधिक भुगतान करना होगा, जो कि उनके बजट पर अतिरिक्त भार डाल सकता है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह वृद्धि नेटवर्क में सुधार और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक है।