जो बाइडेन के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात; जानें रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या कहा?

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनी से फोन पर बात कर चुके हैं। उसके बाद मंगलवार यानी 27 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। यूक्रेन की यात्रा के बाद पीएम मोदी ने पुतिन से यह बातचीत की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन को लेकर बातचीत हुई है। एक्स पोस्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पुलित को बताया कि भारत दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है।

पीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बात की। विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हाल की यात्रा से प्राप्त अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान किया। संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।”

बता दें कि इससे पहले सोमवार यानी 26 अगस्त को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच फोन पर बात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और अल्पसंख्यों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई गई थी।