Wayanad Landslide: वायनाड जिले के मेप्पाडी गांव में मंगलवार को हुए भूस्खलन की घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहद हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला। लोगों की लंबी कतारों में खड़े परिवारजन अपने लापता प्रियजनों की तलाश में अस्पताल पहुंचे।
भूस्खलन में अब तक करीब 106 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मलबे से दो लोगों को जीवित निकाला गया है और लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
“समझ नहीं आ रहा… क्या करें और कहां जाएं?”
स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे एक युवती ने रुंधे गले से मीडिया को बताया कि उसके परिवार के पांच सदस्य, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, लापता हैं। उसने कहा, “मैं यहां यह पता लगाने आई हूं कि कहीं किसी ने मेरे परिजनों को यहां भर्ती तो नहीं कराया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि हम क्या करें और कहां जाएं?”
वहीं, स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एक व्यक्ति अपने भाई का शव पाकर बदहवास हो गया, जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उसका ढांढस बंधाया। एक अन्य स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वह अपने परिचितों की तलाश कर रही है, जिनमें एक 12 वर्षीय लड़की समेत चार लोग शामिल हैं।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है, और लोग अपने प्रियजनों की तलाश में भटकते नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।