नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का Mig 29 लड़ाकू विमान सोमवार को आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.रक्षा अधिकारियों के मुताबिक विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ.
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
मिली जानकारी के अनुसार मिग-29 लड़ाकू विमान, आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास क्रैश हुआ है.विमान खाली खेतों में गिरा और गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई. रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा कि विमान में पायलट समेत 2 लोग मौजूद थे, जिन्होंने ऐन मौके पर विमान से बाहर निकल आए. रक्षा अधिकारियों ने कहा, विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और यह घटना अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. अधिक जानकारी का इंतजार है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा.
बाड़मेर के पास mig 29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आई, जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.