एयरफोर्स विंग कमांडर ने 10 हज़ार फीट की उंचाई पर लहाराया G20 का झंडा, देखिए आसमां में जश्न मनाने का वीडियो

Published

 दिल्ली: G20 को लेकर देश में सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। G20 के शीखर सम्मेलन को भारत एक त्योहार की तरह मना रहा है। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। भारत में हो रहे G20सम्मेलन की चर्चा दुनिया भर में हो रही है।

वायुसेना के कमांडर ने की कमाल

इस खास मौके पर Indian Air force के विंग कमांडर गजानंद यादव ने आसमां में G20 सम्मेल का जश्न मनाया। वायु सेना स्टेशन फलोदी में उन्होंने 10 हज़ार फीट की ऊंचाई से G20 के झंडे के साथ छलांग लगाई। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है।

पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर हैं गजानंद यादव

गजानंद यादव भारतीय वायुसेना की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा के सदस्य हैं। उनकी पहचान एक बेहतर पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर के रुप में है। अभी तक वह अपने करियर में 2900 से अधिक स्काईडाइविंग कर चुके हैं। इन्हें तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019 से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक: बिट्टू वर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *