एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव पर गए कर्मचारियों को थमाया टर्मिनेशन लेटर

Published
Air India Express
Air India Express

Air India Express: एक ही दिन सिक लीव पर जाने वाले सभी कर्मचारियों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव पर गए कर्मचारियों को टर्मिनेट करना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक लगभग 30 वरिष्ठ कर्मचारियों को यह टर्मिनेशन लेटर भेजे गए हैं।

पिछले दो दिनों में अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर जाने के कारण एयरलाइन को अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। वहीं सूत्रों का कहना है कि आज भी एयरलाइन को अपनी 74 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।

क्या है पूरा मामला
7 मई मंगलवार को एयरलाइन की कई फ्लाइट्स के उड़ान भरने से पहले आखिरी मौके पर केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की सूचना देते हुए सिक लीव अप्लाई कर छुट्टी ले ली जिसके बाद एयर लाइन को अपनी लगभग उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

कंपनी ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी, दी सलाह
वहीं कंपनी ने यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए एक पोस्ट कर लिखा, हम अभूतपूर्व उड़ान विलंब और रद्दीकरण के कारण हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं। हम दिक्कतों को कम करने के लिए मेहनत लगातार कर रहे हैं। इसी के साथ कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी की एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. साथ ही कंपनी ने रिफंड और अन्य सहायता के लिए कंपनी की वेबसाइट http://airindiaexpress.com/support से सपंर्क करने के लिए यात्रियों को कहा।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *