Air India का विमान त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, 141 यात्री थे सवार

Published
Air India

Air India: त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आ गई थी. जिस वजह से इसे त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए एयर स्पेस में चक्कर लगाना पड़ा.

एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर टेंडर तैनात किए गए थे, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो. वहीं अब खबर सामने आई है कि विमान की सही सलामत लैंडिंग हो गई है.

एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर

तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली Air India Express की फ्लाइट IX 613 सुरक्षित तरीके से तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर उतर गई है. उड़ान भरने के बाद फ्लाइट के पहिए अंदर नहीं गए.

आपातकाल से बचने के लिए वे पिछले 2 घंटों से हवा में घूमकर ईंधन खर्च कर रहे थे. DGCA स्थिति पर नज़र रखे हुए है. लैंडिंग गियर खुल रहा था. फ्लाइट सामान्य तरीके से उतरी है. वहीं एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Israel-Iran war को लेकर चिंता में भारत, लेबनान बॉर्डर को लेकर जारी किया बड़ा बयान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *