एयर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसल; इंडिया-नॉर्थ अमेरिका रूट्स पर यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, जानें क्यों हो रही हैं कैंसल?

Published

नई दिल्ली: इस साल एयर इंडिया ने अपने कई प्रमुख उड़ानों को रद्द कर दिया है, जो विशेष रूप से भारत और उत्तरी अमेरिका के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. खासतौर पर दिसंबर में, जब भारतीय मूल के लोग और पर्यटक अपने परिजनों से मिलने और छुट्टियां मनाने के लिए भारत का रुख करते हैं, ऐसे में फ्लाइट्स का कैंसल होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है.

किन रूट्स पर हो रही हैं फ्लाइट्स कैंसल?

AeroRoutes जैसी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, एयर इंडिया ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, टोरंटो, शिकागो और नेवार्क की कई उड़ानों में कटौती की है. मीडिया में जारी आंकड़ों के मुताबिक, एयर इंडिया ने लगभग 50 उड़ानों को कैंसल किया है जिसमें से शिकागो की 14, सैन फ्रांसिस्को की 16, टोरंटो की 8 और वाशिंगटन की 20 से अधिक उड़ानें शामिल हैं. हालांकि, दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट्स पर इसका असर नहीं पड़ा है.

फ्लाइट्स कैंसल क्यों हो रही हैं?

फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 की जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के चार B777-300ER विमान अभी ज़मीन पर खड़े हैं जिनमें से एक 2020 से बंद है. दो विमान वर्तमान में तुर्की में रखरखाव के लिए भेजे गए हैं. अगर रखरखाव की योजना पहले से बनाई गई होती तो फ्लाइट्स को पहले ही ब्लॉक किया जा सकता था. लेकिन इस तरह की स्थिति में बिना किसी स्पेयर प्लेन के यह स्थिति उत्पन्न हो गई.

यात्रियों पर असर

इस फैसले से एयर इंडिया के कई यात्री प्रभावित हुए हैं. टिकट के दाम बढ़ने के साथ-साथ आखिरी समय पर सीटों की कमी भी देखने को मिल रही है. जो यात्री पहले से बुकिंग कर चुके थे, उन्हें अब अन्य उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है.

बता दें कि एयर इंडिया के इस कदम से यात्रियों का अनुभव प्रभावित हो सकता है, जो एयर इंडिया के नए ब्रांड की कोशिशों पर पानी फेर सकता है. एयर इंडिया के लिए जरूरी है कि वह इस स्थिति का कारण समझे और भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से निपटने की योजना तैयार करे.