क्या महाराष्ट्र चुनाव में बिखर जायेगा महायुति गठबंधन? अब Ajit Pawar ने खुद दिया जवाब

Published
Maharashtra Cabinet Meeting

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कैबिनेट मीटिंग के दौरान बीच में ही चले गए। जिसके बाद से कई तरह की अटकलें सामने आ रही थी. वहीं, अब अजित पवार ने इसे लेकर खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होना था. अजित पवार ने साफ किया कि कैबिनेट में जितने भी फैसले लिए गए हैं, उन पर उनकी सहमति थी.

महायुति अघाड़ी में सब कुछ सही

अजित पवार ने कहा कि NCP, शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन वाली महायुति अघाड़ी में सब कुछ सही है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक के बाद से उठ रही अटकलें निराधार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट किसी भी विभाग की आपत्तियों को खारिज कर सकता है.

क्या है मामला?

बता दें कि गुरुवार यानी 10 सितंबर को मुंबई में एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में अजित पवार (Ajit Pawar) मात्र थोड़े देर के लिए ही शामिल हुए. उनकी अनुपस्थिति में कई वित्तीय रूप से अहम फैसले किए गए थे. मीटिंग में उनके न रहने की खबर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में फैल गई. जिसके बाद से ही उनकी नाराजगी की खबरें उठने लगी. लेकिन अब अजित पवार ने खुद इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

यह भी पढ़ें: Air India का विमान त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, 141 यात्री थे सवार