नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सपा के चुनावी मैदान में होने को लकेर SP प्रमुख ने बड़ी घोषणा की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (14 सितंबर) को कहा कि उनकी पार्टी ‘राष्ट्रीय पार्टी’ बनने के लिए जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
इसलिए चुनाव लड़ रही है समाजवादी पार्टी
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर चुनाव में हाथ आजमाने के पीछे की क्या वजह है? अखिलेश ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जो पार्टी के चुनाव लड़ने का एक और कारण है। मगर सपा इसलिए भी चुनाव लड़ रही है क्योंकि छोटे राज्य इसे बहुत जल्दी राष्ट्रीय पार्टी बनाने में योगदान दे सकते हैं।
तीन चरण में होंगे जम्मू कश्मीर में मतदान
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण के लिए 18 सितंबर फिर दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और अंत में आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। राज्य में 8 अक्टूबर नतीजे आएंगे। आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 7 सीटें एससी और 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।
किसे मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता तभी मिलती है जब वह चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 में उल्लिखित तीन शर्तों में से किसी एक को पूरा करता है।
- पार्टी को लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चार या उससे अधिक राज्यों में डाले गए कुल मतों का कम से कम छह प्रतिशत प्राप्त हो
- पार्टी के कम से कम चार लोकसभा सदस्य होने चाहिए और उसके पास लोकसभा की कम से कम दो प्रतिशत सीटें होनी चाहिए
- पार्टी के कम से कम तीन राज्यों से उम्मीदवार होने चाहिए और कम से कम चार राज्य उसे राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता देते हों।
-गौतम कुमार