Maharashtra Legislative Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य में चुनावी बिगुल फूकने के लिए अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूकेंगे अखिलेश यादव
बता दें, महाराष्ट्र में सपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को मालेगांव सीट और 19 अक्टूबर को धुले सीट में जनसभा करेंगे. यह दोनों ही सीट मुस्लिम बाहुल्य हैं. जहां इस बार सपा जीत का दावा कर रही है. बता दें, पिछली बार इन दोनों सीटों पर AIMIM ने जीत दर्ज की थी.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए बीते दिन 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया. भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा कर बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. राज्य में 18,600 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.