नई दिल्ली/डेस्क: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है इसलिए इसके मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था जिसके चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ ही एशिया कप 2023 का आगाज होगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं इस बार एशिया कप में सबकी नजरें विराट कोहली पर होने वाली है। क्योंकि इस टूर्नामेंट के दौरान विराट के निशाने पर कई खास रिकॉर्ड है।
सबसे तेज वनडे में 13000 रन कर सकते है पूरे
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम फिलहाल 12, 898 रन है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है एशिया कप के दौरान विराट कोहली सबसे तेज वनडे में 13 हजार रन पूरे कर सकते है। वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले विराट दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे। एशिया कप में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है खासकर वनडे फॉर्मेट में जब-जब एशिया कप खेला गया है तब-तब विराट का बल्ला चला है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने 61 से ज्यादा के औसत से 600 से ज्यादा रन बनाए है।
बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है वहीं इस बार एशिया कप के दौरान विराट के पास वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 1500 रन पूरे का सुनहरा मौका है। अगर विराट बांग्लादेश के 1500 रन पूरे कर लेते है तो वे वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
लेखक: विशाल राणा